टिहरी गढ़वाल में बनेगा इनडोर स्टेडियम, मुख्यमंत्री की घोषणा पर 3.61 करोड़ की प्रथम किश्त स्वीकृत

देहरादून, 25 अगस्त।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा की गई घोषणा संख्या-91/2025 के क्रम में विकासखण्ड हिण्डोलाखाल (जनपद टिहरी गढ़वाल) में बहुउद्देशीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा 9.04 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा द्वारा निदेशक खेल निदेशालय को प्रेषित शासनादेश के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किश्त के रूप में 40 प्रतिशत धनराशि यानी रु. 3.61 करोड़ (तीन करोड़ इकसठ लाख पिचानबे हजार दो सौ मात्र) जारी कर दी गई है।

निर्माण कार्य की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन एवं निर्माण विकास निगम (खेल इकाई), देहरादून को सौंपी गई है। यह निर्णय विभागीय व्यय वित्त समिति की बैठक दिनांक 19 जून 2025 में लिए गए प्रस्ताव एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र के आधार पर लिया गया।

स्टेडियम निर्माण से क्षेत्र में खेल सुविधाओं का विस्तार होगा और ग्रामीण अंचलों के युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे