आदर्श संस्था सचिव ने किया जिलाधिकारी टिहरी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 27 अगस्त 2025

आज बुधवार, 27 अगस्त 2025 को जनपद टिहरी गढ़वाल में आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति के सचिव हरीश कोठारी द्वारा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से विभाग में बेहतर तालमेल और संतुलन स्थापित होता है। उन्होंने कहा कि मीडिया हमारा चौथा स्तंभ और तीसरी आंख है, जो समाज और प्रशासन के बीच विश्वास एवं पारदर्शिता बनाए रखता है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करने और कार्य व्यवहार में सुधार लाने पर भी जोर दिया। उन्होंने आदर्श संस्था के सचिव हरीश कोठारी को गोल्डन पिन से नवाजे जाने पर शुभकामनाएँ भी दीं।

जिलाधिकारी ने आगे कहा, “हम सबका प्रयास है कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पब्लिक सर्विस डिलीवरी और जनता से बेहतर संवाद बनाए जाएँ। जनपद के अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय हैं और जनता की सेवा में हर समय तत्पर रहते हैं। सभी के कार्यों की सराहना की जाती है।”

इस अवसर पर संस्था के सचिव हरीश कोठारी ने कहा कि “हम सभी छोटे-छोटे कार्यों से सीखते हैं। यह प्रेरणा हर किसी के मन में होनी चाहिए। उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में सभी को मिलकर कार्य करना होगा।”

इस अवसर पर डीपीआरओ एम.एम. खान, अधिशासी अधिकारी जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, अधिशासी अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे