नई टिहरी में आपदा प्रबंधन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टिहरी गढ़वाल, 02 सितंबर 2025

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में NDRF टीम द्वारा आज दिनांक 02 सितंबर 2025 को नगर पालिका सभागार, नई टिहरी में नगर पालिका परिषद एवं जिला पंचायत के कार्मिकों हेतु कम्युनिटी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 72 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ EO नगर पालिका श्री प्रशांत चौधरी द्वारा किया गया, जिन्होंने उपस्थित अधिकारीगण, NDRF टीम एवं अन्य विभागों से आए प्रतिभागियों का स्वागत किया।

NDRF टीम ने आपदाओं से बचाव, प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर के इम्प्रोवाइजेशन, बाढ़ एवं फायर रेस्क्यू, खोज एवं बचाव कार्यों से संबंधित उपकरणों की जानकारी दी। साथ ही टीम ने मौके पर डेमो एवं अभ्यास कराया, जिसमें प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर NDRF टीम के श्री ओम प्रकाश ने बताया कि कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्रॉल (15वीं बटालियन, NDRF) के दिशा-निर्देशन में पूरे उत्तराखंड में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। टिहरी जनपद में भी 18 अगस्त से 02 सितंबर 2025 तक लगभग 15 स्थानों—भिलंगना, चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार विकासखंडों सहित—में सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न किए गए।

कार्यक्रम में इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर (NDRF) एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने आपातकालीन नम्बरों एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ साझा कीं।

  • कार्यक्रम के समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत ने NDRF टीम एवं आपदा प्रबंधन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहें तो आपदा के समय जन-धन की हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे