देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)29 अगस्त 2025जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल एवं NDRF टीम के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय इंटर कॉलेज ओखलाखाल, प्रतापनगर में स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अध्यापकगणों के साथ लगभग 79 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यापक श्री शांति प्रसाद पैन्यूली द्वारा किया गया, जिन्होंने NDRF, SDRF टीम, आपदा प्रबंधन विभाग एवं अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया।
NDRF की टीम ने आपदा से बचाव के संबंध में प्राथमिक उपचार, CPR, स्ट्रेचर के इंप्रोवाइजेशन, बाढ़ एवं अग्नि रेस्क्यू, खोज एवं बचाव कार्यों में प्रयुक्त उपकरणों की जानकारी दी। इस दौरान टीम ने विभिन्न डेमो प्रस्तुत किए और छात्रों से अभ्यास भी कराया।
इस अवसर पर NDRF टीम के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि 15वीं NDRF के कमांडेंट श्री सुदेश कुमार ड्रॉल के दिशा-निर्देशानुसार पूरे उत्तराखंड में इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जनपद टिहरी गढ़वाल में 18 अगस्त से 2 सितम्बर तक चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखणीधार विकासखंडों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी ने आपातकालीन नम्बरों और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री बी. एस. नेगी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालयों में नियमित रूप से होने चाहिए, ताकि छात्र-छात्राएं आपदा के समय सजग रह सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।