देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 31 अगस्त 202
जनपद टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने सूचित किया कि 21 अगस्त 2025 से पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप-निरीक्षक और राजस्व सेवकों द्वारा राजस्व पुलिस कार्यों का स्थायी रूप से परित्याग कर दिया गया है। इसके तहत तहसील जाखणीधार, कीर्तिनगर, देवप्रयाग और बालगंगा के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्रामों में अब राजस्व पुलिस कार्य सीधे संबंधित पुलिस विभाग के माध्यम से संचालित होंगे।
इसके अंतर्गत, राजस्व ग्रामों में घटित होने वाली घटनाओं की प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) अब संबंधित नायब तहसीलदार द्वारा दर्ज की जाएगी और उप जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल को भेजी जाएगी। पंजीकृत मामलों में आगे की अग्रिम जांच समीपवर्ती नियमित पुलिस कोतवाली या थाने द्वारा की जाएगी।
साथ ही, विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त राजस्व पुलिस क्षेत्रों से संबंधित समन और वारंट की तामीली भी समीपवर्ती कोतवाली/थाने और चौकी प्रभारियों के स्तर से सुनिश्चित की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभी कोतवाली/थाने/चौकी प्रभारियों को इस व्यवस्था के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देंगे।
