देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 27 अगस्त 2025त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आज जनपद टिहरी गढ़वाल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 417 ग्राम प्रधानों एवं 1932 ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर पंचायत राज व्यवस्था को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने नव-निर्वाचित प्रधानों और सदस्यों को जनहित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।