मुनि की रेती ढलवाला में महिलाओं एवं बच्चों को पोषण किट वितरित

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 06 सितम्बर 2025
“गर्भवती, धात्री महिलाओं और बच्चों के पोषण हेतु बाल विकास विभाग की पहल”
“पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुपोषण उन्मूलन की दिशा में कदम”

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में आज मुनि की रेती ढलवाला क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण योजना के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों को पोषण किट वितरित की गई।

इस अवसर पर विभाग द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ-साथ 7 माह से 3 वर्ष तक एवं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को भी पोषण किट उपलब्ध कराई गई।

महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत यह किट वितरण कुपोषण की समस्या को समाप्त करने एवं संतुलित आहार सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

पोषण किट में गर्भवती, धात्री महिलाओ एवं किशोरी बालिकाओ के लिए सत्तु, पौष्टिक नमकीन, दलिया मिक्स, पौष्टिक उपमा, पौष्टिक मिलेट व खिचड़ी दी जा रही है। वहीं 6 माह से 3 साल तक के बच्चों को बाल भोग, हलवा मिक्स, पंजीरी और 3 से 6 साल तक के बच्चों को मिलेट लड्डू, बाल भोग, खिचड़ी, पौष्टिक मीठा दलिया एवं सत्तु प्रदान किया जा रहा है।

इस मौके पर क्षेत्र की आंगनबाड़ी सुपरवाइजर किरण राणा, कार्यकत्री बबली सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। लाभार्थियों को पोषण संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे