देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 15 सितंबर 2025
“टिहरी जनपद की सभी तहसीलों में मनाया जाएगा तहसील दिवस”
उत्तराखंड शासन के निर्देशानुसार कल मंगलवार, 16 सितंबर को प्रदेश की सभी तहसीलों में विशेष तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश की किसी भी तहसील में मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग कर सकते हैं।
इसी क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल की सभी तहसीलों में भी तहसील दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सुश्री नितिका खण्डेलवाल ने निर्देश दिए हैं कि सभी तहसील के अधिकारी, कर्मचारी एवं संबंधित स्टाफ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किए जाने के भी निर्देश पारित किए हैं, ताकि पर्यावरण संरक्षण व जन जागरूकता को बढ़ावा मिल सके।
