-गिरीश चंद्र भट्ट
देवप्रयाग जिला टिहरी के प्रखण्ड देवप्रयाग के बागी ग्राम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन 16 जून 2025 सोमवार को भक्ति, भजन और भावपूर्ण माहौल में हुआ। कथा वाचक भानु प्रकाश उनियाल जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का भावविभोर वर्णन करते हुए श्रोताओं को कई आध्यात्मिक संदेश दिये।
कथा के दौरान ध्रुव चरित, प्रह्लाद चरित, गोवर्धन लीला, रास पंचाध्यायी आदि प्रसंगों का सुंदर विवेचन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नियमित उपस्थिति दर्ज कर कथा का पुण्य लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम के सातो दिन प्रवासी व श्रोताओं के लिए प्रसाद आदि सभी व्यवस्था कि गई थी अंतिम दिन महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने सामूहिक भजन कीर्तन के साथ भाग लिया। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजनों को समाज में धर्म जागरण का माध्यम बताया।कथा का मुख्य आकर्षण भक्ति संगीत, संध्या रासलीला मंचन एवं दिव्य झांकी दर्शन रहा।
“जहाँ भागवत होती है, वहाँ स्वयं भगवान वास करते हैं”-कथावाचक
इस कथा का आयोजन दिनेश,गणेश उमेश नरेश मिश्रा पुत्र स्व. बिहारी लाल मिश्रा प्रतिमा मिश्रा द्वारा, किया गया।