देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 21 सितंबर 2025
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण उपरांत दिए गए निर्देशों के अनुपालन में रविवार को पशुपालन विभाग की टीम ने प्रभावित गाँव जिजली एवं सिलसौड़ा का भ्रमण किया।
टीम ने मौके पर पहुँचकर सभी पशुओं की स्वास्थ्य जांच की तथा आवश्यक दवाइयाँ और फीड ब्लॉक वितरित किए। साथ ही ग्रामीणों को पशुधन की देखभाल संबंधी सुझाव भी प्रदान किए गए, ताकि आपदा जैसी परिस्थितियों में भी पशु सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।
