जनपद टिहरी में लिखित प्रतियोगी परीक्षा का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने ली सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की जानकारी

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 21 सितम्बर।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा रविवार को आयोजित स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने परीक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

परीक्षा प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित की गई। इसके लिए जनपद में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए—जी.जी.आई.सी. बोराड़ी, नई टिहरी (नियर राजकीय चिकित्सालय) एवं मॉडर्न स्कॉलर्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऋषिकेश रोड चंबा।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मॉडर्न स्कॉलर्स एकेडमी पहुंचकर परीक्षा की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद चंबा प्रशांत कुमार ने विस्तृत जानकारी दी।

इस परीक्षा में कुल 540 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। सफल आयोजन के लिए दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। जिलाधिकारी ने उन्हें कोषागार नई टिहरी से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने और परीक्षा उपरांत सुरक्षित जमा कराने के निर्देश दिए थे।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों से संवाद कर उनकी सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को सहयोगात्मक वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर तैनात स्कूल स्टाफ एवं पर्यवेक्षकों को भी निष्पक्ष एवं सुचारू परीक्षा संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे