यह समाचार इस प्रकार प्रस्तुत किया जा सकता है:


 लो नि वि विश्राम गृह की सड़क भूस्खलन से क्षतिग्रस्त, वीआईपी विश्राम और जलापूर्ति बाधित

देवप्रयाग। नगर स्थित लोक निर्माण विभाग (लो नि वि) विश्राम गृह की सड़क सोमवार सुबह अचानक ढह गई। हादसे के समय सड़क का मलबा राजमार्ग पर बने एक रेस्टोरेंट पर जा गिरा, हालांकि गनीमत रही कि यात्री इसकी चपेट में आने से बच गए।

भारी बारिश के कारण सड़क पर पहले से दरारें आ गई थीं। विधायक विनोद कंडारी के निर्देश पर लो नि वि द्वारा दरारों को भरा भी गया था, लेकिन सोमवार सुबह पुश्ते सहित बड़ा हिस्सा ढह गया। इस कारण विश्राम गृह में खड़े करीब छह वाहन फंस गए, जिनमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने आई टीम का वाहन भी शामिल है।

सड़क ढहने से धर्मपुर और पेट्रोल पंप क्षेत्र की पेयजल लाइन भी टूट गई, जिससे 70 से अधिक परिवारों और होटलों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है। साथ ही प्रशासन के सामने यात्रा काल में वीआईपी और अधिकारियों को ठहराने की समस्या भी बढ़ गई है।

एई लो नि वि वाईएस रावत ने बताया कि वीआईपी दौरों को देखते हुए इसी सप्ताह सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उधर, क्षति ग्रस्त सड़क से सटे पूर्व प्रधान संगीता लिंगवाल का मकान भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने इसे विभाग की लापरवाही करार देते हुए स्पष्ट कहा कि वह किसी भी स्थिति में अपना घर नहीं छोड़ेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे