अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में हुई संपन्न

“जिलाधिकारी ने प्लास्टिक फ्री, डस्टबिन फ्री और गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए दिए दिशा-निर्देश”

नई टिहरी। जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में बुधवार देर सांय अपशिष्ट प्रबंधन पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने की।

जिलाधिकारी ने जनपद को प्लास्टिक फ्री और डस्टबिन फ्री बनाने के लिए सक्रिय कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने काफी समय से जमा पुराने कचरे के निपटान हेतु डीएफओ को उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए तथा सभी संबंधित विभागों को कूड़ा परिवहन हेतु आवश्यक गाड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

ईओ टिहरी और ईओ चंबा को जमा कचरे के निस्तारण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप 31 अक्टूबर तक सभी आंतरिक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगर निकायों से आवश्यक फंड की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में एडीबी प्रोजेक्ट से आशीष कठैत ने झील क्षेत्र के गांवों में चल रहे कार्यों व प्रोसेसिंग एवं डिस्पोजल यूनिट की गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं पर्यावरण विशेषज्ञ रत्नेश कोठियाल ने बेसलाइन डेटा और पर्यावरण स्वीकृति से संबंधित जानकारियाँ प्रस्तुत कीं। प्रोसेसिंग प्लांट, एसएलएफ और प्रतिदिन की प्रोसेसिंग क्षमता पर भी विस्तार से चर्चा हुई। नगर निकायों द्वारा संसाधनों की कमी के प्रस्ताव भी बैठक में रखे गए।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष चंबा शोभनी धनोला, नगर पालिका अध्यक्ष टिहरी मोहन सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष घनसाली आनंद बिष्ट, टीएचडीसी से विजय सहगल, डीएफओ पुनीत तोमर, मो. असलम, कृषि अधिकारी देवराडी, डीपीआरओ एम.एम. खान सहित सभी संबंधित अधिकारी भौतिक और वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे और संक्षिप्त समाचार शैली (पत्रकारीय रिपोर्टिंग की तरह) में बना दूँ ताकि अखबार में छपने लायक लगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे