स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत विशाल स्वास्थ्य शिविर संपन्न

देवप्रयाग: स्वास्थ्य शिविर में 525 रोगियों की जांच, दो को व्हील चेयर प्रदान

देवप्रयाग टिहरी जिले के ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान’ के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक विनोद कंडारी, ब्लॉक प्रमुख विनोद बिष्ट तथा डिप्टी सीएमओ टिहरी डॉ. जितेंद्र भंडारी ने संयुक्त रूप से किया।

विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण परिवेश में निवासरत जनता को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विधायक कंडारी ने दो दिव्यांगजनों को व्हील चेयर भी प्रदान की।

सीएचसी प्रभारी डॉ. अंजना गुप्ता ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 525 रोगियों की जांच की गई, जिनमें 163 पुरुष और 362 महिलाएं शामिल थीं। शिविर में 34 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया और 26 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। साथ ही ई-रक्तकोष हेतु 5 रजिस्ट्रेशन भी हुए। जांच में 20 खून की कमी (एनीमिया), 7 टीबी और 45 गैर-संचारी रोग (NCD) के मामले सामने आए।

शिविर में ग्रामीणों को परिवार नियोजन सेवाएं और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किए गए। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें डॉ. आकांक्षा (दंत रोग), डॉ. स्वाति (जनरल सर्जरी), डॉ. दीपांशु (बाल रोग), डॉ. सतीश (हड्डी रोग), डॉ. शफाहन अली एवं डॉ. वरुण (नाक-कान-गला रोग), डॉ. साक्षी (नेत्र रोग) और डॉ. पूर्वी (स्त्री रोग) शामिल रहे।

शिविर को सफल बनाने में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजना गुप्ता के नेतृत्व में सीएचसी स्टाफ, एएनएम, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, एनएचएम कार्मिकों ने विशेष सहयोग किया। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य पुष्पा भट्ट, भाजपा मंडल सचिव मनोज बागड़ी, ग्राम प्रधान मनोज पाल, अर्जुन चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे