केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव ने किया सीएचसी देवप्रयाग का निरीक्षण
नई टिहरी, 29 सितम्बर।
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक, श्रीमती आराधना पटनायक (आईएएस) ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) देवप्रयाग का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लिया तथा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राष्ट्रीय जनउपयोगी कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो और अधिक से अधिक लाभार्थी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़े जाएं।
इस अवसर पर श्रीमती पटनायक ने आशा कार्यकत्रियों से कहा कि वे अधिकतम लोगों को स्वास्थ्य शिविरों से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड की निदेशक डॉ. रश्मि पंत, सीएचसी देवप्रयाग की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अंजना सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सालय कर्मचारी उपस्थिरहे।
