07 से 09 नवम्बर तक नरेन्द्रनगर में होगा आयोजन
देवप्रयाग/टिहरी/25 अक्टूबर, 2025
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जिला क्रीड़ा विभाग के तत्वाधान में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (अंडर-14 एवं अंडर-18 बालक वर्ग) का आयोजन 07 नवम्बर से 09 नवम्बर, 2025 तक राजकीय इंटर कॉलेज, नरेन्द्रनगर के खेल मैदान में किया जाएगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल दीपक रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि अंडर-14 वर्ग के लिए 01 नवम्बर 2011 या उसके बाद तथा अंडर-18 वर्ग के लिए 01 नवम्बर 2007 या उसके बाद की होनी चाहिए। सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (मूल व छायाप्रति) तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाना अनिवार्य रहेगा। प्रतियोगिता नॉक-आउट प्रणाली पर खेली जाएगी, जिसमें प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी एवं 01 टीम कोच/मैनेजर सहित कुल 13 सदस्य होंगे।
श्री रावत ने बताया कि प्रतिभागी टीमों को 06 नवम्बर की सायं तक जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर पहुँचना होगा। टीमों को अपने स्पोर्ट्स किट एवं कलर साथ लाना आवश्यक है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को विभागीय मानकों के अनुसार आने-जाने का किराया (साधारण बस/स्लीपर श्रेणी रेल), भोजन भत्ता, निःशुल्क आवास सुविधा, अनुसांगिक व्यय तथा विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों व टीम मैनेजर को ट्रॉफी, पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि यात्रा भत्ता, अनुसांगिक व्यय एवं भोजन भत्ते का भुगतान कोषागार के माध्यम से ई-पेमेंट द्वारा टीम मैनेजर के बैंक खाते में किया जाएगा। प्रतियोगिता अवधि में प्रतिभागी टीमों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।
