देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 27 अगस्त 202
“स्पोर्ट्स डे पर टिहरी के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम”
टिहरी जिले मे राष्ट्रीय खेल दिवस–29 अगस्त’ के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, टिहरी गढ़वाल (नरेन्द्रनगर) द्वारा 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार और जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में जनपद के खेल विभाग के तत्वाधान में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल हैं:
- अंडर-17 बालिका वर्ग क्रिकेट – कीर्तिनगर
- अंडर-19 बालक वर्ग सॉफ्टबाल – बौराड़ी स्टेडियम
- अंडर-18 जूनियर बालक हॉकी – नरेन्द्रनगर
- अंडर-14 एवं अंडर-19 बालिका बास्केटबॉल – ओमकारानंद इण्टर कॉलेज, मुनिकीरेती
- अंडर-19 बालक बैडमिंटन – नरेन्द्रनगर
- ओपन पुरुष वालीबॉल – मुनिकीरेती
- अंडर-17 बालक एवं बालिका बैडमिंटन – कार्मल स्कूल, चम्बा
दीपक रावत ने सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इन प्रतियोगिताओं में भाग लें और खेल भावना का परिचय दें।
प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल एवं अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें:
- देवेन्द्र गौड़, आयोजन सचिव – 9389145652
- वहीद अहमद, सहायक प्रशिक्षक – 9456130071
- राजीव पेटवाल, सहायक प्रशिक्षक – 9634792925