देवप्रयाग पुलिस की बड़ी कामयाबी – 5 खोए मोबाइल फोन बरामद”

देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट)03 सितंबर 2025

देवप्रयाग। देवप्रयाग थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए 5 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया। बरामद मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशों, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के दिशा-निर्देश और क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल और क्राइम इंवेस्टिगेशन यूनिट की तकनीकी मदद से मोबाइल फोनों का पता लगाया।

मोबाइल फोन वापस पाने वाले कुंभेष कोटियाल, अतुल भंडारी सहित अन्य लोगों ने पुलिस के इस प्रभावी कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक का सदुपयोग करते हुए पुलिस ने न केवल उनकी संपत्ति वापस दिलाई बल्कि न्याय व्यवस्था में उनका विश्वास भी मजबूत किया है।

यह कार्रवाई दर्शाती है कि उत्तराखंड पुलिस नई तकनीक का सहारा लेकर अपराध नियंत्रण और जनसेवा में निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे