देवप्रयाग/टिहरी गिरीश भट्ट( देवप्रयाग टाइम्स )
गंगोत्री और नीलकंठ धाम की ओर बढ़ रही कांवड़ यात्रा अब अपने दूसरे चरण में पहुंच चुकी है। यात्रा मार्ग में टिहरी गढ़वाल जिले से होकर गुजर रहे पैदल कांवड़ियों और डाक कांवड़ियों को इस बार प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं खूब रास आ रही हैं।
जगह-जगह किए गए रूट डायवर्सन, साइनेज, पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, कूड़ेदान, स्ट्रीट लाइट्स और सुरक्षा व्यवस्था के चलते यात्री यात्रा का भरपूर आनंद ले रहे हैं। जाम की कोई शिकायत सामने नहीं आई है। प्रशासन की ओर से लक्ष्मण झूला, राम झूला, चंद्रभागा तिराहा और भद्रकाली तिराहा जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।
यात्रा में शामिल पैदल कांवड़ियों ने डाक कांवड़ियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान संयम और शांति बनाए रखें, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
फरीदाबाद से आए कांवड़ यात्री जितेंद्र नागर ने बताया कि गंगोत्री से गोमुख तक यात्रा के दौरान उन्हें हर स्थान पर सुविधाएं व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हुईं। उन्होंने बताया कि इस बार गंगोत्री में श्रद्धालुओं की संख्या भी पहले की अपेक्षा अधिक है।
वहीं अलवर से आई कांवड़ टोली के सदस्य शिवराम ने टिहरी जिले के यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने हर मोड़ पर सहयोग और मार्गदर्शन दिया, जिससे यात्रा सरल और सुरक्षित बनी रही।
यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक को सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो रही और सभी यात्रियों को बिना बाधा यात्रा करने का अवसर मिल रहा है।
जिला प्रशासन की मुस्तैदी और समर्पण से इस बार की कांवड़ यात्रा न सिर्फ व्यवस्थित चल रही है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव भी बन रही है।