देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल।
देवप्रयाग पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग अभियान के दौरान तहसील तिराहे के समीप हिंडोलाखाल मार्ग पर एक वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई राकेश सिंह के नेतृत्व में की गई चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से अंग्रेजी शराब की 24 बोतलें, 48 अद्दे (छोटी शीशियां), और बीयर के 48 कैन बरामद किए गए।
पुलिस ने मौके से आरोपी युवक 27 वर्षीय भास्कर प्रसाद उर्फ विक्की निवासी बागवान, कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों से क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी।