देवप्रयाग में तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आए बुजुर्ग तीर्थ पुरोहित, दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर 


 

देवप्रयाग, 23 जुलाई 2025

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार शाम देवप्रयाग के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। भागीरथी पुल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने 74 वर्षीय बुजुर्ग तीर्थ पुरोहित दुर्गा प्रसाद राजपुरोहित को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे बुरी तरह घायल हो गए और दोनों पैरों में गंभीर फैक्चर आया।

हादसे के कुछ ही मिनटों बाद दुर्गा प्रसाद के बेटे अंकित राजपुरोहित, अपने मित्र नरहरि कोटियाल के साथ कार में वहां से गुजर रहे थे। सड़क किनारे भीड़ देखकर जब वे रुके तो देखा कि उनके पिता बेहोश हालत में पड़े थे। उन्होंने तुरंत उन्हें सीएचसी बागी पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में हंस अस्पताल सतपुली रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बुजुर्ग के दोनों पैरों में आठ जगह फ्रैक्चर हुआ है और उनका ऑपरेशन जारी है।
हादसे के बाद कुछ लोगों ने बाइक सवार को पकड़ भी लिया था, लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही वह चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी हाथ नहीं लग पाया है।

बेटे अंकित के मुताबिक, दुर्गा प्रसाद हर रोज अपने दो वर्षीय पोते के साथ घूमने जाते थे। लेकिन संयोगवश बुधवार को वे अकेले ही निकले थे। दुखद बात यह है कि एक दिन पहले ही अंकित का हाथ भी फिसलकर फ्रैक्चर हो गया था।

इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर स्पीड नियंत्रण और सख्त ट्रैफिक निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे