“क्वीली तहसील के पयालगांव में राजस्व और क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित”
“किसानों को फसल बीमा और कृषि संबंधित जानकारी प्रदान की गई”
दिनांक 24.09.2025 को मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल वरूणा अग्रवाल की उपस्थिति में तहसील गजा के पटवारी क्षेत्र (रा०उ०नि०क्षेत्र) क्वीली अंतर्गत राजस्व ग्राम पयालगांव में धान फसल पर कॉप कटिंग की गई।
कॉप कटिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा धान उत्पादन का अवलोकन किया गया तथा बीमा प्रतिनिधि द्वारा किसानों को फसल बीमा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक पवन कुमार, रा०उ० निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राणा, पूजा राणा, मदन लाल उनियाल, नीरज नेगी, शेमा इंश्योरेंस प्रतिनिधि गीता उनियाल एवं ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
