देवप्रयाग /टिहरी, 24 जुलाई।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत टिहरी जनपद में चुनावी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने विकासखण्ड जाखणीधार क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ संख्या 109 प्राथमिक विद्यालय उठड़, बूथ संख्या 97 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़कोट, बूथ संख्या 111 राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोल गांव, बूथ संख्या 101 राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंदगांव, तथा बूथ संख्या 114 राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंदगांव का दौरा किया। उन्होंने प्रत्येक स्थल पर मतदान से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया कि सभी स्थानों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।