देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट)24 जुलाई 2025
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण में जनपद टिहरी गढ़वाल के पांच विकासखंडों—जौनपुर, धौलधार, जाखणीधार, भिलंगना एवं प्रतापनगर—में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिले में कुल 59.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान की शुरुआत धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत में लगातार बढ़ोत्तरी देखी गई। प्रातः 10 बजे तक 13.05 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 29.98 प्रतिशत, दोपहर 2 बजे तक 45.40 प्रतिशत तथा शाम 4 बजे तक यह आंकड़ा 56.53 प्रतिशत तक पहुंच गया। अंतिम आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 59.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में जनपद के सभी 778 मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, परिवहन एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर की गई तैयारियों का सकारात्मक प्रभाव मतदान प्रक्रिया पर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
मतदान के पश्चात अब तक 105 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने विकास खंड मुख्यालयों में सकुशल लौट चुकी हैं, जबकि अन्य पार्टियों की वापसी का क्रम जारी है। मतदान सामग्री के जमा करने का कार्य भी सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं निर्वाचन कंट्रोल रूम से लगातार प्रत्येक मतदान केंद्र की स्थिति पर नजर बनाए रहीं। निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी और सफल संचालन में जौनपुर/धौलधार के प्रेक्षक नरेंद्र सिंह भंडारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल, कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी बृजेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, एडीईओ विजय तिवारी, त्रिस्तरीय पंचायत एडीईओ अतुल भट्ट, एडीएसटीओ धारा सिंह, सहायक नोडल अधिकारी रूट चार्ट सतीश भट्ट एवं डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य अधिकारीगण सक्रिय रूप से शामिल रहे।