कीर्तिनगर,गिरीश भट्ट 25 जुलाई।
अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा कीर्तिनगर क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। संस्था के पदाधिकारियों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंवर आर्य से भेंट कर इस विषय में विस्तृत चर्चा की और एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि एनएच हाईवे, जाखनी और चौरास क्षेत्र में निराश्रित गोवंशों को आए दिन वाहनों से दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त कुछ शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर गोवंशों को नुकसान पहुँचाने की घटनाएँ भी सामने आ रही हैं।
संस्था ने नगर पंचायत कीर्तिनगर के अधिशासी अधिकारी को भी पत्र के माध्यम से नगर क्षेत्र में पालतू पशुओं एवं निराश्रित गोवंशों की टैगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि उनकी पहचान और संरक्षण की व्यवस्था की जा सके।