देवप्रयाग, 25 जुलाई।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के लिए यह वर्ष विशेष उपलब्धियों से भरा रहा। परिसर के आठ छात्रों ने इस बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इनमें पाँच छात्र संस्कृत विषय से और तीन छात्र योग विज्ञान विषय से चयनित हुए हैं।
विशेष उल्लेखनीय छात्र कुशाग्र अत्री हैं, जिन्होंने भारतीय ज्ञान व्यवस्था विषय में जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) प्राप्त किया है। इससे पूर्व कुशाग्र संस्कृत के दो विभिन्न कोड में भी जेआरएफ क्वालीफाई कर चुके हैं। संस्कृत विषय से सफल छात्रों में सुधीर कुमार, मनीष कुमार, मोनिका फिस्टा, मुकुल प्रजापत और कुशाग्र अत्री शामिल हैं।
परिसर निदेशक प्रो. पी.वी.बी. सुब्रह्मण्यम ने सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनकी उपलब्धि को संस्थान के लिए गर्व का विषय बताया।