जिलाधिकारी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

  •  देवप्रयाग / टिहरी गढ़वाल,(गिरिश भट्ट) 10 सितम्बर।
    जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार देर शाम तहसील घनसाली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों कोट, विशन, भिगुन, तिनगढ, तोली, जखाणा और बूढाकेदार का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि घनसाली के दो बड़े प्रोजेक्ट शासन से स्वीकृत हो चुके हैं और जल्द ही उन पर कार्य प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा कि बासर नहर काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

जखाणा से गैंवाली को जोड़ने वाली सड़क वाशआउट हो जाने और दो पुलों के क्षतिग्रस्त होने पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार को एक सप्ताह के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई और बेवकॉस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 10 दिनों के भीतर आवाजाही की व्यवस्था कर दी जाएगी तथा मुख्य पुल का कार्य दिसंबर तक पूरा होगा।

ग्रामीणों ने अवगत कराया कि उन्हें तीन माह का अग्रिम राशन मिल चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जल्द ही दो माह का अतिरिक्त राशन भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा व पढ़ाई के लिए वैकल्पिक वाहन व्यवस्था और विशन गांव में भूमि कटाव रोकने हेतु जरूरी कदम उठाने को भी कहा।

तोली व तिनगढ गांव के आपदा प्रभावितों से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी ने कोट-विशन स्कूल के सुरक्षात्मक कार्यों हेतु स्वीकृत परियोजना का कार्य शीघ्र शुरू करने का भरोसा दिलाया। साथ ही तिनगढ गांव के संपर्क मार्ग व स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भिलंगना राजीव कण्डारी, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविन्द सिंह राणा, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे