पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा टिहरी के चार केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न

983 में से 926 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 57 अनुपस्थित

देवप्रयाग/नई टिहरी, (गिरीश भट्ट)
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून के तत्वावधान में “आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) तथा आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष)” पदों के लिए लिखित परीक्षा रविवार को जनपद टिहरी गढ़वाल में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई।

प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा 03 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनपद के चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। कुल 983 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 926 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों में जीजीआईसी नई टिहरी, प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी एवं इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला शामिल रहे। परीक्षा की निगरानी व समुचित संचालन के लिए प्रशासन द्वारा अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी।

अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि केंद्रवार निगरानी हेतु जीआईसी में समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठ भाकुनी, पीआईसी में डीएचओ अरविन्द शर्मा, इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला में डीओ पीआरडी पंकज तिवारी और सरस्वती विद्या मंदिर में एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया को सैक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया था।

परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे