75 दिन पुरानी शिकायत का जिलाधिकारी ने किया त्वरित निस्तारण”

मुख्यमंत्री की जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता की पहल रंग लाई

नरेन्द्रनगर। मुख्यमंत्री की पहल पर जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण की दिशा में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को नरेंद्रनगर तहसील दिवस के अवसर पर आयोजित जनसुनवाई में 75 दिन पुरानी शिकायत का समाधान कर उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश निवासी श्री संजीव दिवाकर द्वारा दिनांक 23 मई 2025 को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि ढालवाला स्थित शीशमझाड़ी क्षेत्र में रामबाबू नामक व्यक्ति द्वारा टैप किए गए नाले पर सीढ़ियाँ बनाकर अवैध अतिक्रमण किया गया है, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है और आमजन को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार नरेंद्रनगर द्वारा जांच आख्या तैयार की गई। इसके क्रम में दिनांक 04 अगस्त, 2025 को शिकायतकर्ता की उपस्थिति में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता श्री दर्नियान सिंह असवाल, अपर सहायक अभियंता श्री आशीष कुण्डल तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संयुक्त निरीक्षण कर मौके पर अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।

निरीक्षण के पश्चात मौके पर ही शिकायत का निस्तारण कर दिया गया, जिस पर शिकायतकर्ता श्री संजीव दिवाकर ने लिखित सहमति प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

जिलाकारी टिहरी गढ़वाल ने फरीयादियो कि शिकायत निस्तारण में तत्परता एवं प्रशासन की पारदर्शिता को दिखा कर शिकायत कर्ताओं को राहत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे