“नो व्हीकल डे” पर टिहरी प्रशासन ने पैदल चलकर दिया हरित संदेश
देवप्रयाग/टिहरी, (गिरीश भट्ट)
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी गढ़वाल में आज “नो व्हीकल डे” का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल के नेतृत्व में जिला कार्यालय समेत समस्त शासकीय विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने निजी एवं सरकारी वाहनों का प्रयोग न करते हुए पैदल चलकर कार्यालय पहुँचना सुनिश्चित किया।
इस पहल का उद्देश्य जनमानस में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना रहा। सड़कों पर जब अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कंधों पर बैग टाँगकर पैदल कार्यालय पहुँचने की जिम्मेदारी निभाई, तो आमजन को भी एक सकारात्मक संदेश मिला।
जिलाधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने कहा कि, “हमारे छोटे-छोटे प्रयास ही पर्यावरण के लिए बड़े बदलाव की नींव रखते हैं। ‘नो व्हीकल डे’ केवल एक दिन नहीं, बल्कि एक सोच है—जो हमें सतत विकास की ओर ले जाती है।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें और स्वेच्छा से ऐसे अभियानों का समर्थन करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न विभागों ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिक्षा, चिकित्सा, विकास, वन, नगर निकाय आदि के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्धारित मार्गों पर पैदल चलकर हिस्सा लिया। इस पहल ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब प्रशासन खुद उदाहरण प्रस्तुत करता है, तो समाज में जागरूकता स्वतः विकसित होती है।
जिला प्रशासन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे “नो व्हीकल डे” कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे जनसामान्य में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहन मिले।