लम्बगांव, थत्यूड़ और कीर्तिनगर में प्रगति, कददुखाल व चमियाला को प्राथमिकता
देवप्रयाग/टिहरी,( गिरीश भट्ट)
मुख्यमंत्री घोषणाओं के अनुपालन में जनपद टिहरी गढ़वाल में निर्माणाधीन और प्रस्तावित पार्किंग स्थलों की प्रगति की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्माण कार्यों में तीव्रता लाने और समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण कर संबंधित निकायों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन पार्किंग स्थलों का निर्माण पूरा हो चुका है, उनकी हस्तांतरण प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न किया जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि लम्बगांव की पार्किंग पूरी हो चुकी है और उसकी हस्तांतरण प्रक्रिया प्रगति पर है, जबकि थत्यूड़ की पार्किंग जनता के उपयोग में लाई जा रही है। वहीं कीर्तिनगर की परियोजना अक्टूबर 2025 तक पूरी होने की संभावना है।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कददुखाल और चमियाला क्षेत्रों में पार्किंग की सख्त आवश्यकता जताई, जिस पर जिलाधिकारी ने इन क्षेत्रों को प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एएमए जिला पंचायत भागवत पाटनी को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी होटल या रिज़ॉर्ट का नक्शा स्वीकृत करते समय पार्किंग की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए और सभी वैधानिक प्रावधानों का पालन किया जाए।
इसके अतिरिक्त, कैम्पटी क्षेत्र में सड़क किनारे संचालित पार्किंग के प्रबंधन को लेकर उठे सवालों पर जिलाधिकारी ने एसडीएम धनोल्टी को तत्काल जांच कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
बैठक में पर्यटन अधिकारी एस.एस. राणा, सहायक अभियंता पंकज पाठक, ईओ चंबा प्रशांत कुमार सहित विभिन्न विभागों व स्थानीय निकायों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।