देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,( गिरीश भट्ट )15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज प्रातः टिहरी जिला प्रशासन ने बौराड़ी पेट्रोल पंप के समीप व्यापक सफाई अभियान चलाया। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस अभियान में जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा नगर पालिका परिषद नई टिहरी के कार्मिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान के दौरान लगभग दो ट्रक कूड़ा एकत्रित किया गया।
सफाई अभियान के बाद जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत एवं अपर जिलाधिकारी ए.के. सिंह ने वृक्षारोपण भी किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जन-जागरूकता एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रत्येक बुधवार को इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम संदीप कुमार, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीटीडीओ एस.एस. राणा, डीएसओ मनोज डोभाल, एई सिंचाई अनूप डियून्डी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।