त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, सीडीओ टिहरी ने ली वर्चुअल बैठक

 

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल में मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) वरूणा अग्रवाल ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की।

बैठक में उन्होंने पोलिंग पार्टियों की व्यवस्थाएं, मतदान केंद्रों की तैयारियां और बूथों पर ए.एम.एफ. (आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं) सुनिश्चित किए जाने पर विशेष जोर दिया। सीडीओ ने निर्देश दिए कि अगले तीन दिनों के भीतर सभी विकासखंडों के मतदान केंद्रों पर रात्रि विश्राम, भोजन, पेयजल, विद्युत आदि सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पोलिंग पार्टियों को पॉलिबैग और वर्षा से बचाव हेतु बरसातियों का वितरण समय पर करने और मतदान सामग्री के सुरक्षित परिवहन के लिए भी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए।

इस वर्चुअल बैठक में जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, सभी रिटर्निंग ऑफिसर, खंड विकास अधिकारी, एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत भौतिक एवं वर्चुअल रूप से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे