देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 28 अगस्त 2025जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज गुरुवार को सुरसिंह धार स्थित नशा मुक्ति केन्द्र संचालन की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के बंद पड़े एएनएम भवन का भौतिक परीक्षण करते हुए विभिन्न कक्षों, रसोईघर, शौचालय, बिजली व पानी की उपलब्धता जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने भवन को नशा मुक्ति केन्द्र संचालन हेतु उपयुक्त पाया और जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमानुसार 20 बेड की क्षमता का नक्शा लघु सिंचाई विभाग से तैयार करवाकर उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट संचालन को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि जिला स्तरीय एनडीपीएस की गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने उक्त एएनएम भवन में नशा मुक्ति केन्द्र संचालन हेतु 3 यूनिट की एन.ओ.सी. जारी कर दी है।
इस अवसर पर उप जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।