देवप्रयाग/टिहरी
देवप्रयाग नगर पालिका के धनेश्वर वार्ड की लगभग दो हजार की आबादी पिछले तीन माह से पेयजल संकट से जूझ रही है। मंगलवार को गुस्साए वार्डवासियों ने जल संस्थान कार्यालय तक जुलूस निकालकर जोरदार नारेबाजी की।
वार्डवासियों का कहना है कि जल संस्थान लगातार जलापूर्ति सुचारु करने का आश्वासन देता आ रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। मजबूरी में लोगों को दो किलोमीटर दूर से पानी ढोना पड़ रहा है।
पौड़ी जनपद स्थित धनेश्वर वार्ड के बाह बाजार, रौड और सौड गांव निवासी सभासद विमल मिश्रा के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीण जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत और ज्ञापन दिए जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
सभासद मिश्रा ने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर वार्ड में जलापूर्ति सुचारु नहीं की गई तो जल संस्थान कार्यालय पर ताला बंदी और आमरण अनशन किया जाएगा।
इस दौरान जल संस्थान की एई आयुषी वर्मा ने वार्ड में नई लाइन बिछाकर स्थायी समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही तब तक मेन लाइन से आपूर्ति कराने की बात कही।
प्रदर्शन में पूर्व प्रधान उत्तम सिंह, सज्जन सिंह, प्रदीप मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, विनोद मिश्रा, चुन्नी भट्ट, कुसुम देवी, लाली देवी सहित अनेक लोग शामिल रहे।