- देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 12 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में जिला सेवायोजन विभाग द्वारा 11 सितम्बर को आईटीआई चंबा में इंडिया स्किल्स 2025 के अंतर्गत मोबिलाइजेशन एवं रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में लगभग 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 10 अभ्यर्थियों ने मौके पर ही सिड (SIDH) पोर्टल पर पंजीकरण पूरा किया। कार्यक्रम में सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, आईटीआई इंस्ट्रक्टर महेंद्र शर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को कौशल विकास और रोजगार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।