मुख्य विकास अधिकारी टिहरी ने जौनपुर ब्लॉक में विकास कार्यों का निरीक्षण किया

देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 12 सितम्बर 2025।
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल ने 10 सितम्बर को विकासखंड जौनपुर का दौरा कर विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया।

सीडीओ ने आरसेटी द्वारा आयोजित 06 दिवसीय बेकरी प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर 30 महिला समूहों से संवाद किया। उन्होंने बेकरी उत्पादों की गुणवत्ता व उत्पादन क्षमता को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएलएफ कार्यालय में स्थापित होने वाली बेकरी यूनिट को शीघ्र स्थापित करने के निर्देश भी प्रदान किए।

भ्रमण के दौरान सीडीओ ने ग्रामोत्थान (रीप) के अंतर्गत प्रस्तावित Way Side Eatery हेतु भूमि का निरीक्षण किया तथा मनरेगा से निर्मित बाउंड्री वॉल एवं आंगनवाड़ी भवन का भी अवलोकन किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने ग्रामोत्थान (रीप) के Ultra Poor लाभार्थी का निरीक्षण किया और खुशी स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित डेयरी का जायजा लिया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान, खंड विकास अधिकारी जौनपुर अर्जुन सिंह, DPM ग्रामोत्थान (रीप), ब्लॉक मिशन मैनेजर (NRLM) सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे