जिला चिकित्सालय बौराड़ी की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न

“डीएम टिहरी ने आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक कार्यालयों का किया निरीक्षण”

देवप्रयाग/नई टिहरी, 24 सितम्बर 2025।
जिला चिकित्सालय बौराड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सालय के कार्यालय प्रबन्धन, स्वास्थ्य उपकरण, फर्नीचर, कम्प्यूटर हार्डवेयर, लेखन सामग्री और वाहन संचालन संबंधी बजट प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय स्थित आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। नई स्वास्थ्य मशीनों के प्रस्ताव खनिज न्यास में तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर को सीएसआर मद में भेजने के निर्देश दिए। साथ ही आयुर्वेदिक उपचार हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया कि आयुर्वेदिक विभाग से समन्वय कर बेसिक टेस्ट की सूची बनाकर प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजें, ताकि मरीजों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधाएं मिल सकें।

सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने चिकित्सालय में उपलब्ध मेडिकल स्टाफ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सर्जन, फिजिशियन, स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं एनेस्थेटिस्ट दो-दो हैं, जबकि आर्थोपेडिक सर्जन, पैथालॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन, वरिष्ठ दन्त शल्यक, मनोरोग विशेषज्ञ, बालरोग विशेषज्ञ और नेत्र सर्जन एक-एक कार्यरत हैं। इसके अलावा 05 चिकित्साधिकारी, 02 अन्य विशेषज्ञ और 01 परामर्शदाता दन्त चिकित्सक भी सेवाएं दे रहे हैं। रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में सप्ताह में तीन दिन वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही विभाग द्वारा लगभग 25 मिनट में एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाती है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आयुर्वेद पंचकर्म केन्द्र, औषधि वितरण कक्ष का भी जायज़ा लिया और औषधियों की रेंडम जांच की। होम्योपैथिक कार्यालय में उन्होंने चर्म रोग चिकित्सा कक्ष व औषधि कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएं तथा रोगियों की सफलता की कहानियां संकलित की जाएं।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, सीएमएस डॉ. अमित राय, सांसद प्रतिनिधि रामलाल नौटियाल, विधायक प्रतिनिधि जयेन्द्र सिंह पंवार, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी आयुष विंग सिद्धि मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे