देवप्रयाग/ टिहरी यहां जिले टिहरी मे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण का मतदान विकासखंड चम्बा, देवप्रयाग, कीर्तिनगर एवं नरेन्द्रनगर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) नितिका खण्डेलवाल के कुशल मार्गदर्शन में मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हुई।
प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन कंट्रोल रूम बृजेश गुप्ता ने जानकारी दी कि मतदान उपरांत 28 जुलाई को ही कुल 482 पोलिंग पार्टियां सकुशल अपने-अपने कलेक्शन सेंटर पहुंच गई थीं। इन टीमों द्वारा देर रात तक निर्वाचन सामग्री तथा मतपेटियां संबंधित ब्लॉक के कलेक्शन सेंटरों में जमा कराई गईं, जिन्हें आब्जर्वर एवं आरओ की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में जमा कर डबल लॉक के साथ विधिवत सील किया गया।
उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों तथा उन स्थानों, जहां देर रात तक मतदान चला, वहां से शेष 40 पोलिंग पार्टियां आज 29 जुलाई को सकुशल वापस लौट आईं। इनमें चम्बा की 2 एवं नरेन्द्रनगर की 38 पोलिंग पार्टियां शामिल रहीं। इनकी मतपेटियां भी स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रख दी गई हैं तथा सभी स्ट्रांग रूम को डबल लॉक कर सील किया गया है।
सभी स्ट्रांग रूम की कडी़ सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद बनी हुई है।