देवप्रयाग। बसअड्डे के समीप भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से अपना सामान निकाल रहे गृहस्वामी के साथ बड़ा हादसा हो गया। घर की रेलिंग और ईंट की दीवार अचानक गिरने से गृहस्वामी प्रवीण ध्यानी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनका दायाँ हाथ पूरी तरह कुचल गया, जिसे संक्रमण फैलने के खतरे के चलते एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों को काटना पड़ा।
गौरतलब है कि बीती 16 सितम्बर को देवप्रयाग बसअड्डे के ऊपर भारी बारिश से भूधसाव हुआ था, जिसके चलते ऊपर स्थित कई घर खतरे की जद में आ गए थे। प्रशासन ने एहतियातन प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू किया था।
बीती मंगलवार शाम, प्रवीण ध्यानी अपनी पत्नी रानी ध्यानी के साथ घर से सामान निकाल रहे थे। इसी दौरान दीवार और रेलिंग उनके ऊपर आ गिरी। हादसे में उनका हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रक्तस्राव की स्थिति में उन्हें पहले सीएचसी बागी, फिर श्रीनगर और बाद में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। वहाँ डॉक्टरों ने जीवन रक्षा के लिए उनका हाथ काटने का कठिन निर्णय लिया।
इस दर्दनाक घटना से स्थानीय लोगों में गहरा दुख है।
