सरस मेले में आयोजित किसान गोष्ठी संपन्न, उत्कृष्ट किसान सम्मानित

देवप्रयाग (टिहरी)। सरस मेला 2025 के दूसरे दिन मंगलवार को कृषि विभाग के तत्वाधान में कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग द्वारा किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने कृषि, बागवानी और पशुपालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 किसानों को सम्मानित किया। इनमें चार महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य भी शामिल थीं, जिन्हें आत्मा योजना के तहत ₹10-10 हजार के चेक प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी ने मिलेट मिशन, कृषि मशीनरी और फसल रोग प्रबंधन की जानकारी दी। प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर सोमनश गुप्ता ने कृषि योजनाओं की प्रस्तुति दी।

जिला बागवानी अधिकारी अरविंद शर्मा ने कीवी, एप्पल, ड्रैगन फ्रूट मिशन, ई-रूपी, जायका परियोजना और मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी दी। मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. डी.के. शर्मा ने राज्य पशु मिशन, रोग एवं पोषण पर जानकारी साझा की।

डॉ. उपेंद्र सिंह (सहायक निदेशक मत्स्य पालन) ने पीएम मत्स्य संपदा योजना व ट्राउट फार्मिंग, डॉ. आलोक येवाले (कृषि विज्ञान केंद्र, रानीचौरी) ने रबी फसलों पर, ए.एन. शुक्ला (डीडीएम, नाबार्ड) ने एफपीओ निर्माण पर और मनीष मिश्रा (एलडीएम, टिहरी) ने केसीसी व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विस्तार से बताया।

मेले में शिक्षा व युवा विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। सांस्कृतिक संध्या में “शाम-ए-ग़ज़ल वसीम बरेलवी कवि सम्मेलन” आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम आशीष चौहान, अधिशासी अभियंता बृजेश गुप्ता, बीडीओ श्रुति वत्स सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे