देवप्रयाग/टिहरी। जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनोज डोभाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी राशन कार्ड यूनिटों की ई-के.वाई.सी. 30 नवम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से कराई जानी है।
उन्होंने जनपद के सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि तक अपने संबंधित या समीपस्थ सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर वहां उपलब्ध मशीन में बायोमेट्रिक फिंगर वेरिफिकेशन के माध्यम से अपनी ई-के.वाई.सी. पूर्ण कराएं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि तक ई-के.वाई.सी. न कराने की स्थिति में संबंधित राशन कार्ड या यूनिट को अस्थायी रूप से निष्क्रिय किया जा सकता है
