देवप्रयाग स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद में नि:शुल्क स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर 26 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग (बागी अस्पताल) तथा 27 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में आयोजित होंगे।
केंद्र प्रभारी डॉ अंजना गुप्ता ने बताया कि शिविर में सुबह 9 बजे से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेवाएं प्रदान करेगी। कैंप में ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग विशेषज्ञ), नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी (नाक, कान, गला), स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, जनरल सर्जन तथा डेंटल डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार सभी प्रकार की नि:शुल्क जांच विकलांग प्रमाणपत्र जारी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण एवं हीमोग्लोबिन जांचटीवी जांच/निश्चय मित्र सुविधामधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया सहित गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंगकिशोर/किशोरियों में हीमोग्लोबिन जांचरक्तदाताओं का पंजीकरणनि:शुल्क दवा वितरण एवं परिवार नियोजन सामग्री उपलब्धआयुष्मान कार्ड से संबंधित सुविधाएं शिविर में आने वाले सभी लोग अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाएं। विकलांग प्रमाणपत्र हेतु तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं डॉक्टर की सलाह साथ में लाना आवश्यक है।
