चिफल्डी गदेरे पर ट्रॉली लगाने का कार्य पूर्ण, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
टिहरी गढ़वाल, 12 जुलाई।
जौनपुर ब्लॉक के चिफल्डी गदेरे पर ट्रॉली लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह कार्य लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ द्वारा जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में किया गया। ट्रॉली के चालू हो जाने से चिफल्टी और तौलियाकाटल के ग्रामीणों को अब बरसात के मौसम में आवागमन में राहत मिलेगी।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कम समय में इस सुविधा की स्थापना से उनका जीवन सुगम हुआ है। बरसात के सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से आवागमन में सतर्कता बरतने की अपील भी की है।