देवप्रयाग में आपदा पीड़ितों का फूटा गुस्सा एनएच पर लापरवाही का आरोप, एफआईआर की मांग पर अड़े पीड़ित

देवप्रयाग।
बीती सोमवार रात हुई तेज बारिश से देवप्रयाग बस अड्डे के पास हुए भीषण भूधसाव ने कई परिवारों को संकट में डाल दिया है। छह से अधिक मकान गिरने की कगार पर पहुँचने के बाद प्रशासन ने उन्हें तत्काल खाली कराया। गुरुवार को स्थिति का जायजा लेने पहुँची एसडीएम कीर्ति नगर नीतू चावला के सामने आपदा पीड़ितों का गुस्सा एनएच विभाग पर फूट पड़ा।

पीड़ित परिवारों ने एनएच पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आल वेदर रोड कटिंग के दौरान उन्होंने बार-बार पक्के आरसी पुस्ते लगाने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने उनकी अनदेखी कर सिर्फ पत्थर के अस्थायी पुश्ते लगा दिए। अब वही पुस्ते ढहने लगे हैं, जिससे मकानों की नींव कमजोर हो गई और लोग बेघर होने के कगार पर पहुँच गए। पीड़ितों ने इसे प्राकृतिक आपदा न मानकर एनएच की बनाई हुई आपदा करार दिया।

एसडीएम के समक्ष एनएच के जेई और आपदा पीड़ितों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। पीड़ित परिवार एनएच के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए और राजमार्ग पर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस और प्रशासन की मशक्कत के बाद उन्हें सड़क से हटाकर थाने तक लाया गया, जहाँ वे एफआईआर दर्ज करने की मांग पर डटे रहे।

इस दौरान आपदा प्रभावित सुरेश भट्ट, अरविंद जियाल, संजय भट्ट, डीसी ध्यानी, विजय भट्ट, लखपत सिंह, विनोद टोडरिया व सभासद राहुल कोटियाल सहित अन्य पीड़ितों ने कहा कि कोरोना काल में ही कटान और पुस्ता निर्माण मानकों के विपरीत किया गया था। विरोध करने पर उन्हें धमकियाँ दी गईं, लेकिन महामारी के कारण वे आगे आंदोलन नहीं कर पाए। संबंधित अधिकारियों को पत्र भी भेजे गए, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।नगरपालिका अध्यक्ष ममता देवी, पूर्व पालिकाध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल, तहसीलदार डॉ. प्रवीण कंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि ध्यानी सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे।

एसडीएम नीतू चावला ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि यदि जांच में एनएच की त्रुटि पाई गई तो विभाग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्राथमिकता पीड़ित परिवारों की जान-माल की सुरक्षा और मकानों को बचाने की है।देवप्रयाग में आपदा पीड़ितों का आक्रोश चरम पर है और वे एनएच के जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे