शेष उम्मीदवारों को कल किया जाएगा प्रतीक आवंटन
देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,गिरीश भट्ट
जनपद टिहरी गढ़वाल के पांच विकासखण्डों—जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना—में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। इसी क्रम में सोमवार को इन विकासखण्डों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया गया।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) टिहरी गढ़वाल, श्रीमती नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया सोमवार, 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पन्न हुई।
सूचना विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जो उम्मीदवार किसी कारणवश आज प्रतीक नहीं प्राप्त कर सके, उन्हें कल 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।