देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट)17 अगस्त 2025
“रीप परियोजना से खड़ी की रिटेल शॉप, हर महीने कमा रही ₹50-60 हज़ार”
टिहरी गढ़वाल की विनीता नौटियाल ने साबित कर दिया है कि मेहनत और सही दिशा में उठाए कदम किस तरह जीवन बदल सकते हैं। थौलधार ब्लॉक के ग्राम बंस्युल निवासी विनीता ने पहाड़ी शैंपू, हल्दी–भीमल साबुन और वाशिंग पाउडर बनाकर न केवल आत्मनिर्भरता की राह पकड़ी, बल्कि अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की रीप (Rural Enterprise Acceleration Project) योजना से मिली सहायता से उन्होंने मंडखाल बाजार में रिटेल शॉप शुरू की। यहां हर्बल प्रोडक्ट्स के साथ खाद्य सामग्री भी उपलब्ध है। इस पहल से विनीता आज हर महीने 50 से 60 हज़ार रुपये की आय अर्जित कर रही हैं। साथ ही 12–15 ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम कर रही हैं।
विनीता बताती हैं कि उनके समूह द्वारा बनाया गया प्याज का शैंपू बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। काले और घने बालों के लिए यह बेहद लाभकारी है।प्याज का शैंपू (200ml): ₹200भीमल का शैंपू: ₹150हर्बल साबुन (एलोवेरा व हल्दी): किफायती दाम वाशिंग पाउडर: ₹100 प्रति कल़ो।
विनीता लंबे समय से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से जुड़ी हैं। वर्ष 2023-24 में उन्होंने रीप योजना के अंतर्गत गैर-कृषि व्यवसाय के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस प्रोजेक्ट में विभागीय अंशदान ₹75,000, बैंक लोन ₹1,25,000, स्वयं का निवेश ₹53,400 और कुल लागत ₹2,53,400 रही।
रीप की जिला परियोजना प्रबंधक सरिता जोशी के अनुसार, विनीता की शॉप से हर्बल प्रोडक्ट्स और दैनिक उपभोग की वस्तुओं की अच्छी बिक्री हो रही है, जिससे उनकी आजीविका मजबूत हुई है।
विनीता की इस पहल से गांव की 12–15 महिलाएं रोजगार से जुड़ी हैं। वे शैंपू, साबुन और वाशिंग पाउडर बनाने में सहयोग करती हैं और नियमित आय अर्जित कर रही हैं।
सरकारी योजनाओं का आभार जताते हुए विनीता ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल से ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में बड़ा सुधार हुआ है। वे आज आत्मनिर्भर होकर समाज में अपनी अलग पहचान बना रही हैं।