26 जुलाई को शहीद स्मारक, बोराड़ी (नई टिहरी) में होगा आयोजन
देवप्रयाग/ टिहरी,( गिरीश भट्ट) 25 जुलाई।
कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से जनपद टिहरी में 26 जुलाई को शौर्य दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शहीद स्मारक, बोराड़ी (नई टिहरी) में आयोजित होगा।
इस अवसर पर अमर शहीदों को नमन करते हुए वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में सेना के जवान गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रस्तुत करेंगे।
यह आयोजन राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शूरवीरों की स्मृति में कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त करने का सशक्त माध्यम होगा।