देवप्रयाग में पंचायती चुनाव प्रचार अंतिम चरण में, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

 

देवप्रयाग, 26 जुलाई।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आगामी 28 जुलाई को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान को लेकर देवप्रयाग ब्लॉक में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। अब प्रत्याशी घर-घर संपर्क अभियान में जुट गए हैं।

देवप्रयाग ब्लॉक की 105 ग्राम पंचायतों में अब तक 30 ग्राम प्रधान और 38 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों में से 5 पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं, जिला पंचायत की चार सीटों में से तीन सामान्य महिला और एक अनारक्षित सीट पर कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।

पलेठी सीट को छोड़ अन्य तीनों सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार मैदान में हैं। गोर्थीकांडा सीट पर हेमा पंत और पुष्पा रावत के बीच कड़ा मुकाबला

देवप्रयाग और नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्रों में स्थित गोर्थीकांडा जिला पंचायत सीट पर चुनावी मुकाबला चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ भाजपा समर्थित सैनिक परिवार की बेटी हेमा पंत और आप पार्टी छोड़ चुकीं युवा नेत्री पुष्पा रावत आमने-सामने हैं। पुष्पा रावत ने इससे पहले विधानसभा चुनाव में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के विरुद्ध भी चुनाव लड़ा था।

इसके अलावा पूर्व छात्रसंघ महासचिव ममता रावत और कारोबारी पृष्ठभूमि की शशि रावत भी इस सीट से मैदान में हैं।

जामटी और भल्लेगांव सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला

जामटी सीट, जहाँ से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवाण सदस्य रही हैं, इस बार भी खासा चर्चा में है। यहाँ से भाजपा समर्थित एडवोकेट प्रभात बिष्ट, डी.डी. पंत, यशवंत नेगी, रविंद्र सेमवाल, और निवर्तमान सदस्य देवेंद्र भट्ट के बीच प्रतिस्पर्धा सीधी और कड़ी मानी जा रही है

इसी प्रकार भल्लेगांव सीट से भाजपा समर्थित रजनी पयाल को सुनीता पंवार, भुवनेश्वरी कैन्तुरा, और शैल बाला ममगाईं से कड़ी चुनौती मिल रही है।

 पलेठी में कांग्रेस की पुष्पा भट्ट फिर मैदान में

पलेठी सीट से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रहे स्व. त्रिशक्ति भट्ट की पत्नी पुष्पा भट्ट, जो पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं, इस बार पुनः चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। यहाँ उनका मुकाबला केवल रोशनी चौहान से है।

अरविंद सजवाण लड़ेंगे क्षेत्र पंचायत का चुनाव

क्षेत्र पंचायत छड़ियारा-जरोला सीट से पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के पुत्र अरविंद सजवाण चुनाव लड़ रहे हैं। पहले वे पंचूर सीट से उम्मीदवार थे, लेकिन वह महिला हेतु आरक्षित हो जाने के कारण अब उन्होंने छड़ियारा-जरोला से नामांकन दाखिल किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे