निर्वाचन प्रक्रिया की सफलता हेतु कार्मिकों और व्यवस्थाओं की समीक्षा, दिशा-निर्देश जारी
देवप्रयाग/ टिहरी, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 की तैयारियों को लेकर आज शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.), टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पंचायत चुनाव की संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना था।
बैठक में निर्वाचन अधिकारी ने मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की। इसमें पोलिंग पार्टियों की तैनाती, वाहन और मतदान सामग्री की व्यवस्था, मतदेय स्थलों की बैरीकेडिंग, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सेवाएं, स्ट्रांग रूम की स्थिति, तथा कार्मिकों के आवास एवं भोजन संबंधी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) और खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मतदेय स्थलों पर ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं पटवारियों के माध्यम से न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं (AMF) हर हाल में सुनिश्चित कराएं। साथ ही आरओ और एआरओ को मतदेय स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं जैसे मतदान सामग्री की चेकलिस्ट, पीए सिस्टम, साइनेज, मतदाताओं की लाइन की व्यवस्था इत्यादि का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी पोलिंग पार्टियां समय से रवाना हों, मतदान शुरू होने से लेकर प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम को दी जाए। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम व आपदा कंट्रोल रूम के नंबर साझा करने और किसी भी समस्या की स्थिति में शीघ्र उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और कुशल संचालन हेतु समन्वय एवं धैर्य के साथ कार्य करने की शुभकामनाएं दीं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण अग्रवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद असलम, एसडीएम संदीप कुमार, समस्त नोडल अधिकारी, आरओ, एआरओ, बीडीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।